एक दूसरे से गले मिलकर ईदु-उल- फितर का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया

April 22, 2023 4:40 PM0 commentsViews: 225
Share news

सरताज आलम


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शनिवार को खुशगवार मौसम में ईदुलफितर का त्यौहार शोहरतगढ़ कस्बे में परंपरागत तरीके से मनाया गया। कस्बे की ईदगाह व जामा मस्जिद में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गई। लोगों ने मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। जिसके बाद सिल सिलेवार जगह-जगह सेवईयां खाने का दौर शुरू हुआ। जाति वर्ग भेदभाव दर किनार कर लोगों को एक दूसरे के घर जाकर गले मिलकर मुबारकबाद देने व सेवई खाने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।

मौलाना रजीउल्लाह ने ईद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़कर निकले लोगों ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दी। मुल्क में अमन चैन कायम रहे इसके लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर मौलाना रजीउल्लाह, हाफिज सिराज, नवाब खान, अल्ताफ हुसैन, डा./सरफराज अंसारी, डा. शादाब अंसारी, ई. एजाज अंसारी, फहीम, अनवर अली, रोशन अली, शमीम बाबा, सैफ फारुकी, वकार मोइज खान, अरमान अंसारी, सैफ मोहसिन, अब्दुल कलाम, इब्राहिम, शाहआलम अंसारी, सद्दाम हुसैन आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply