निकाय चुनाव: गोविंद माधव और राजू सिंह ने दिखाई नामांकन में समर्थकों की ताकत, जुटाई हजारों की भीड़

April 25, 2023 9:37 AM0 commentsViews: 515
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के चुनाव में यूं तो डेढ़ दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। मगर समर्थकों के साथ पर्चा दाखिले में भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी गोविंद माधव के नामांकन में हजारों की भीड़ रही। इससे पहले निर्दल प्रत्याशी राजू सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया था। समर्थकों में युवाओं की संख्या अधिक रही और महिलाओं की भी काफी संख्या में भागीदारी रही।
नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को नगर पालिका सिद्धार्थनगर में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 नामांकन दाखिल हुए। अब यहाँ 19 प्रत्याशी हो चुके है। अब पर्चा जांच व वापसी के बाद राइट फिगर सामने आएगा कि कितने प्रत्याशीयों के बीच चुनावी घमाशन होगा।
बहरहाल नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी भरकम जुलूस के मामले में गोविंद माधव और राजू सिंह अव्वल रहे। दोनों दावेदारों में हजार से ऊपर की भीड़ रही। दोनों नेताओं के युवा समर्थक जोशीले अंदाज में जमकर नारेबाजी करते दिखे। कड़ी धूप में दोनों दावेदारों के काफिले में सैकड़ो महिला समर्थक भी शामिल रही।

Leave a Reply