शोहरतगढ़: चुनाव प्रचार मे आई तेजी, हथौड़ा और गदा लेकर हो रहा प्रचार, लड़ाई बहुकोणीय
अजीज अहमद
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत चुनाव के मतदान का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। प्रत्याशियों के प्रचार में तेजी आ रही है। प्रचार मे मिले चुनाव निशान का प्रतीक चिन्ह हथौड़ा और गदा के प्रतीकात्मक चिन्ह का प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरा दम-खम लगा रहे हैं और मतदाताओं को रिझाने मे पूरी तरह से जुटे हुए हैँ। मतदाता भी सभी प्रत्याशियों को आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैँ। वैसे यहां लड़ाई बहुकोणीय होने के आसार हैं।
नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सहित तीन दिग्गजों के बीच कड़ा मुकबला दिख रहा है। चारो प्रत्याशी चुनावी गड़ित के अनुभवी खिलाड़ी हैं। इनमें युवा समाजसेवी रवि अग्रवाल निवर्तमानन सभासद हैं और वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह के बेहद करीबी और चुनाव लड़ने लड़ाने के काफी अनुभवी है। श्याम सुंदर चौधरी और अभय सिंह भी अपने अपने ग्राम सभा के पूर्व प्रधान हैं और चुनावी गणित के जानकार भी। क्षेत्र विस्तार होने के कारण निवर्तमान अध्यक्ष बबिता कसौधन भी अपनी कुर्सी बचाने को जीतोड़ मेहनत कर रही है।
दरअसल नगर पंचायत का विस्तार होने के पश्चात कस्बे के अलावा गड़ाकुल, नीबी दोहनी, छतहरी, छतहरा, मेढवा और नरायनपुर गाँव भी शामिल हो गये हैँ, जिससे क्षेत्र बड़ा हो गया और वोटरों की संख्या भी काफी बढ़ गई। प्रत्याशियों को पहले चुनावों की अपेक्षा अब अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। इस बार नगर पंचायत का चुनाव बड़े चुनावों से कम नहीं है। दिन भर डीजे की धुन पर चुनाव प्रचार हो रहा है। प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में और घर्-घर् जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैँ।