प्राथमिक विद्यालय महादेवा नानकार की साफ सफाई चौपट, पटी है नाली और शौचालय से उठ रहा दुर्गन्ध

May 5, 2023 3:20 PM0 commentsViews: 156
Share news

अजीज अहमद

 

 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विकास खंड शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार मे सफाई कर्मियों की लापरवाही से साफ सफाई व्यवस्था चौपट है। नालियां गन्दगी से भरी पड़ी है तो शौचालय की दशा भी खराब है। बच्चे जहां शिक्षा ग्रहण करते है, उसे मंदिर कहा जाता है। जिसकी साफ सफाई नितांत आवश्यक है।

इसके लिए सफाईकर्मी नियुक्त है, जिन्हे गाँव की साफ सफाई के साथ साथ विद्यालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की हिदायत भी है। परन्तु प्राथमिक विद्यालय महदेवा नानकार में सफाई के प्रति लापरवाही बरते जाने से सफाई विद्यालय की नाली और शौचालय की स्थिति बदतर नजर आ रही है। गन्दगी वाले शौचालय में कौन जाना पसंद करेगा। नाली से उठती दुर्गन्ध के बीच शिक्षण कार्य मजबूरी बन गई है।

शिक्षिकाओं ने बताया कि सफाईकर्मी की जिम्मेदारी है कि रोज विद्यालय की साफ सफाई करें। लेकिन सफाई कर्मी नहीं आते है। जब फोन करके बुलाओ तो झगड़ा करने पर आतुर हो जाते है। ऐसे में विद्यालय की नाली व शौचालय अधिक गंदे है। जिससे बच्चों को और शिक्षिकाओं को बड़ी दिक्कतें होती है।

Leave a Reply