सभासदी के चौदह प्रत्याशियों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ रहे मुख़्तार आलम उर्फ़ चांद बाबू

May 9, 2023 1:19 PM0 commentsViews: 323
Share news

सरताज आलम

शोहरत गढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नं. 12 हनुमंत नगर से सभासद पड़ के लिए चुनाव लड़ रहे मुख़्तार आलम उर्फ़ चंद बाबू ने अपनी अलग पहचान बना ली है। इतने कम उम्र में ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने के पीछे उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्य व गरीबों की मदत के कारनामें साथ दे रहे है।

बताते चले आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नं. 12 हनुमन्त नगर में सभासद के कुल 14 प्रत्याशी हैं, जिनमे मो. मुख़्तार आलम उर्फ़ चाँद बाबू नगर पंचायत शोहरतगढ़ परिक्षेत्र के शारदा पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य हैं। स्कूल के सभी बच्चों व उनके घरवालों से बेहद लगाव के साथ शिक्षण कार्य संपन्न करते रहते है।

पेशे से अध्यापकीय कार्य करने वाले चांद बाबू शिक्षण कार्य के आलावा महिलाओ व वृद्ध पुरुषों के विभिन्न प्रकार के पेंशन, तहसील से संबंधित कार्य, किसी के तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल आदि कार्य वर्षो से करते आ रहे जिससे वार्ड में इनकी अलग पहचान बन चुकी है। इनके सहयोगी नफीस आलम के वजह से भी इन्हे भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।

 

Leave a Reply