सीबीएसई बोर्ड: कक्षा 10 की सगुन द्विवेदी ने केंद्रीय विद्यालय टाप किया0
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं व दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर की 10वीं की छात्रा सगुन द्विवेदी ने 89.8% लाकर विद्यालय टॉप करके अपने शहर का नाम रोशन किया है।
सदर नगरपालिका नौगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी डॉ.अरुण दिवेदी चिकित्सक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की बेटी है सगुन के टॉप करने पर पूरे परिवार सहित रिस्तेदारो, दोस्तो के बधाई का तांता लगा हुआ है। वही सगुन ने बताया कि इनके टॉप करने की उपलब्धि अपने दादा दादी, माता -पिता व गुरुजनों के सहयोग से हुआ है। सगुन ने बताया कि मेरी माँ सिया दिवेदी ने परीक्षा में बहुत ही सहयोग किया जिससे पढ़ने में बहुत ही मदत मिली। प्राचार्य अश्वनी कुमार राय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।