कक्षा 12 में इकरिमा बद्र ने सेमफ़ोर्ड स्कूल टॉप किया
निजाम जीलानी
सिद्धार्थनगर। शहर के सैम्फोर्ड स्कूल के छात्र इकरिमा बद्र ने सीइएससी बोर्ड की कक्षा 12 में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। उन्हें परीक्षा में 91.7 प्रतिशत अंक मिले हैं। पूरे जनपद में सातवां स्थान है। उनकी इस सफलता से विद्यालय के टीचर सहित समस्त स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। बद्र शहर के सिविल लाइन्स में रहने वाले शमीम अहमद के पुत्र हैं।
बताया जाता है कि इकरिमी बद्र ने इंटर की परीक्षा में 500 में 458 अंक हासिल किये हैं जो सैम्फोर्ड स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों में सर्वोच्च है। उन्हें यकीन था कि वह अपना स्कूल अवश्य टाप करेंगे। उन्हें पूरे जनपद में संयुक्त रूप से चौथा स्थान मिला है।
बद्र अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शमीम अहमद को देते हैं। वे कहते हैं कि पिता की प्रेरणा और टीचर्स के आर्शीवाद से उन्हें इतने अच्छे अंक प्राप्त हो सके हैं। वे आगे इंजनियरिंग की शिक्षा की तैयारी में लगना चाहते हैं। इस बारे में स्कूल के डायरेक्टर नितिन श्रीवास्तव का कहना है कि बद्र की सफलता से उनके स्कूल का सर ऊंचा हुआ है। उन्होंने बद्र के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।