पाल ने की विदेश मंत्री से मुलाकात, कहा नेपाल में दखल देने की ताक में है चीन

December 5, 2015 8:34 AM0 commentsViews: 510
Share news

नजीर मलिक

विदेश मंत्री से वार्ता करते जगदम्बिका पाल और अभिषेक प्रताप शाह

विदेश मंत्री से वार्ता करते जगदम्बिका पाल और अभिषेक प्रताप शाह

क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल और नेपाल के सासद अभिषेक प्रताप शाह ने दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात कर नेपाल के हालात की जानकारी दी और कहा कि नेपाल की अशांति का फायदा चीन उठाने की ताक में लगा है।

करीब 45 मिनट की बातचीत में दोनो सांसदो ने भारत-नेपाल के एतिहासिक रिश्तों का हवाला देते हुए बताया कि विदेशी ताकतें इसे तोड़ने में लगी हैं। इसीलिए वह नेपाल में अस्थिरता फैला कर भारत को बदनाम करने में लगी हैं।

सांसदों ने बताया कि चीन इसका लाभ उठााने की फिराक में है। वह लुम्बिनी तक रेल लाइन बिछाने की योना बना रहा है। यह भारत के लिए घातक होगा। इसलिए नेपाल की अशांति को दूर करना होगा।

उन्होंने कहा कि चीन वास्तव में नेपाल में दखल देने की ताक में लगा है। लिहाजा हमें उसकी रणनीति को विफल करना होगा। इसके लिए नेपाल में शांति बेहद जरूरी है।

बताया जाता है कि विदेशमंत्री ने दोनो सांसदों की बातों को गौर से सुा और इस दिशा में ठोस कदम उठााने की बात कही। सांसद पाल ने बताया कि विदेश मंत्री से उनकी बातचीत काफी सार्थक रही।

Leave a Reply