अधिवक्ता उमेश सिंह की बिटिया उज्ज्वला ने 95 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया मान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शहर के मधुकरपुर निवासी जीएसटी अधिवक्ता उमेश सिंह सेंगर व अधिवक्ता किरन सिंह की पुत्री कुँवरी उज्ज्वला सिंह ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा मे 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वह राजस्थान के कोटा शहर में पांच साल से रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैँ।
उज्ज्वला के इस कामयाबी से राजस्थान के कोटा शहर मे उत्तर प्रदेश और अपने जिला सिद्धार्थनगर का नाम रोशन हुआ है। परिजनों ने बिटिया की सफ़लता पर हर्ष जताया है। अधिवक्ता के पुत्र आदित्य कुँवर सिंह ने विगत वर्ष सीबीएसई बोर्ड मे 95 प्रतिशत पाया था। दोनों बच्चे कोटा मे रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे है कोटा मे विभिन्न परीक्षाओं मे हमेशा अव्वल रहने पर परिजनों ने हर्ष जताया है।