“न्याय पंचायत जनसंपर्क अभियान” द्वारा गांव गांव पहुंच रही है युवा कांग्रेस: डा. अरविंद शुक्ला
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित मशाहूर दांत रोग विशेषज्ञ डा. अरविंद शुक्ला जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सिद्धार्थनगर द्वारा पूर्व प्रधामनात्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर युवा कांग्रेस द्वारा डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में “न्याय पंचायत स्तरीय जनसंपर्क अभियान” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ हरबंशपुर न्यायपंचायत से हुआ है।
उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर गांवों और किसानों के हित में आवाज उठाने के कार्यक्रम की शुरुवात ही हमारी तरफ से राजीव जी को श्रद्धांजलि है। जिसमे भारी संख्या में आमजन और प्रबुद्ध वर्ग के लोग सम्मिलित हुए।
राहुल गांधी किसानों और हर भारतीय के अधिकारों के लिए अपनी संसद सदस्यता जाने के बाद भी लड़ रहे और ये कार्यक्रम उनके संघर्षों को ग्रामीण, किसानों और मजदूरों तक लेकर जा रहा है। राजीव जी को याद करते हुए डॉ. अरविंद ने आगे कहा पूरा देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। आज ही के दिन राजीव गांधी की तमिलनाडु के चेन्नई के श्रीपेरुमबुदूर नामक गांव में हत्या कर दी गई थी।
राजीव जी कहते थे कि महिलाएं एक देश की सामाजिक चेतना होती है, वे हमारे समाज को एक साथ जोड़ कर रखती है। वो कहते थे कि यदि किसान कमजोर हो जाते हैं तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है, लेकिन अगर वे मजबूत हैं तो देश की स्वतंत्रता भी मजबूत हो जाती है। अगर हम कृषि की प्रगति को बरकरार नहीं रख पाए तो देश से हम गरीबी नहीं मिटा पाएंगे।
कार्यक्रम में ठोठरी, रसियावाल, फुटुक, बघेली, सपही, कन्हौली, मरवटिया, निबियाहवा, हरिबंशपुर सहित तमाम गावों से सैकड़ों की संख्या में सभी आयुवर्ग के लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आशुतोष मिश्रा, अब्दुल गफ्फार, पलटू, बुद्धेश पाण्डेय, पदमपथ मिश्र, कमर जावेद, रामप्यारे गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।