सांसद व विधायक की उपस्थिति में बढ़नी नगर पंचयत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने ली शपथ

May 27, 2023 4:28 PM0 commentsViews: 360
Share news

कहा हर घर स्वच्छ जल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी का शपथ ग्रहण समारोह काफी ऐतिहासिक रहा, जिसका आयोजन बढ़नी के रामलीला मैदान में सांसद, विधायक व हजारों की संख्या के बीच नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि यहां पहुंचने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे हम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार गठन और शपथ ग्रहण समारोह में आएं हैं। सांसद पाल ने कहा कि नगर पंचायत बढ़नी के विकास में नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य योजना बनायी जायेगी और बढ़नी का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा।

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरी ने कहा कि चुनाव में जारी संकल्प पत्र को पूरा करने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ठोस कदम उठाये जायेंगे। हमारे नगर पंचायत के देवतुल्य जनता की जो सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, उसको महज तीन से चार माह के अन्दर उनकी समस्या का समाधान करते हुए घर-घर स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करायेगे और जल निकासी की भी जो समस्या है उसका भी निराकरण करवायेंगे। उन्होंने कहा अभी तक आपने तानाशाह नगर अध्यक्ष चुना था, इस बार आपने अपना नगर सेवक चुना है।

कार्यक्रम के अंत में डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, मित्र राष्ट्र नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। बढ़नी के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित जन समूह को भानू प्रताप सिंह, गणेश अग्रहरी, सतीश शर्मा, निजाम अहमद ने भी बारी बारी से संबोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह उर्फ़ राजू शाही, सिद्धार्थनगर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एसपी अग्रवाल, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता राजेश पाठक, एडवोकेट श्रवण श्रीवास्तव, विष्णु अग्रहरी, आशीष अग्रहरी, संजय पाठक, त्रियुगी अग्रहरी, मुजीबुल्लाह खां, अब्दुल अजीज, सद्दू भाई, गांधी आदर्श विद्याल इण्टर कालेज के प्रधानचर्या विजय वर्मा, आकाश गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply