भीमापर में ब्रजेशचंद उपाध्याय के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी 

May 30, 2023 12:02 PM0 commentsViews: 508
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर इस समय चोरो का हौसला बुलंद है। पुलिस लगातार हो रहे चोरी को रोकने में विफल साबित हो रही है। अभी पुलिस द्वारा शहर के अधिवक्ता इक़बाल अहमद के घर हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पाया गया कि भीमापर निवासी बृजेश चंद उपाध्याय के घर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शहर में लगातार हो रही चोरी से शहर वासियों में दहाश्त का माहौल है।

बताया जाता है कि भीमापर निवासी बृजेश चंद पुत्र मदन चंद उपाध्याय 26 मई को घर मे ताला बंद कर अपने गांव खुनुवा एक शादी मे सम्मिलित होने गये थे और 28 को शाम 5 बजे लगभग घर वापस आये तो मकान का ताला टूटा मिला और अंदर के आलमारी व घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने आलमारी मे रखे कीमती सोने के गहने और नगद 5 हजार रूपए लेकर चम्पत हो गये।

पीड़ित ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दिया। मौके पर सीओ, दरोगा और एसओजी के लोग गये थे जल्द ही घटना का पर्दाफास करने की बात कही। पीड़ित ने तहरीर में 5 हजार नगद के अलावा सोने ले हार, टीका, नथिया, कंगन, झूमकी, पाजेब और 13 अंगूठी गायब होने की सूचना दिया है जिसकी कुल कीमत लगभग तीन लाख है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भा. दं. सं. की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है तफतीश जारी है जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जायेगा।

 

 

Leave a Reply