राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है- राकेश तिवारी

May 31, 2023 12:22 PM0 commentsViews: 316
Share news

सरताज आलम


सिद्धार्थनगर। आजादी के दौर तथा आजादी के बाद भी राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और रहेगी। आज सोशल मीडिया में तुरंत ही बातें उछल जाती है, लेकिन सच्चाई मीडिया ही प्रस्तुत करती है।

उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शोहरतगढ़़ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहीं। वह मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन को सम्बोधित कर रहे थे।

महामंत्री मुश्तन शेरुल्लाह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। हर किसी की सोच और विचारधारा अलग होती है, लेकिन सजग और निष्पक्ष रहने की जरूरत है। मीडिया कर्मी तथ्यों को प्रस्तुत करें, तथ्यों के आधार पर खबर बनायें।

उपाध्यक्ष सरताज आलम ने कहा कि टीवी, रेडियो, समाचार पत्र, सोशल मीडिया आदि आम लोगों के विचार एवं निर्णय क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं। मीडिया की यह भूमिका यदि सकारात्मक हो तो वह राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

इस दौरान कार्यक्रम में रवि शुक्ला, केपी सिंह, अतुल शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, धर्मेश श्रीवास्तव, राकेश राज, संजय मिश्रा, कमलेश मिश्रा हिन्दुस्तान, अंकित तिवारी, रोहित सिंह, निसार चौधरी, सरवन जायसवाल, श्रवण पटवा, कमलेश मिश्रा चैनेल, शिवरतन कन्नौजिया, अरविन्द दूबे, रमेश शुक्ला, चन्दन वर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, अतीक खान, वकील खान, पंकज चौबे, निजाम अंसारी, सुशील खेतान, इसरार खान, हंसराज, प्रदीप उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, पंकज पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, पवन पटेल, अजीज अहमद, जीत बहादुर श्रीवास्तव, रामानन्द पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र श्रीनेत, संजय पाण्डेय, सुग्रीम, अनिल श्रीवास्तव, नीलू रुंगटा, अभिलाष मिश्रा, जनार्दन तिवारी, एजाज अहमद, शिवपूजन वर्मा, पियूष सिंह, सुनील गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply