विधायक विनय वर्मा ने किया श्रीराम फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन
सरताज आलम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ से सटे ग्राम महदेवा नानकार, शोहरतगढ़़-सिद्धार्थनगर में श्री राम फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन विधायक विनय वर्मा ने किया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि महदेवा नानकार जैसे छोटे गांव में पेट्रोल पम्प खुलना अच्छे संकेत हैं। अब आस-पास के गांवों के किसान लोगों को पेट्रोल व डीजल लेने जाने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अनूप कसौंधन, महदेवा नानकार प्रधान राम मिलन चौधरी, केशरी प्रसाद, पेट्रोल पम्प मालिक रामदीन प्रसाद, प्रोप्राइटर दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान, राम मिलन भारती, प्रदीप पथरकट्ट, अनुपम शुक्ला, राजेन्द्र यादव, प्रधान मौलाना मदनी साहब, रत्नेश सोनी, दिनेश प्रसाद, अंकित तिवारी, हंसराज, रामानंद पाण्डेय, कमलेश मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।