चार सितंबर को शिक्षक संघ देगा धरना, सफलता के लिए बनी रणनीति

August 26, 2023 7:01 PM0 commentsViews: 1324
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यसमिति और ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री की संयुक्त बैठक में चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर प्रस्तावित धरना की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई।

ब्लाक संसाधन केंद्र मिठवल में शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांग को लेकर चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर पूर्वान्ह 11 से अपराह्न तीन बजे तक धरना दिया जाएगा जिसमें जनपद के सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।धरना का समापन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपने के साथ होगा।

उन्होंने कहा कि मांगपत्र में पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार का अवकाश, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति / तैनाती, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अनुसार चयन वेतन मान, शिक्षकों के प्रोन्नति वेतनमान आदि सहित अट्ठारह मांग सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता के बल पर हम सभी मांग पूरा कराकर रहेंगे।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे एक -एक शिक्षकों से संपर्क कर सदस्यता रसीद दें और चार सितंबर की धरना में चलने के लिए अनुरोध करें। बैठक में रामप्रकाश मिश्र, शैलेंद्र मिश्र, अभय श्रीवास्तव, गयानंद मिश्र, सुधेन्दुधर, अशोक दूबे, रामशंकर पांडेय, मोहिउद्दीन, शिवाकांत दूबे आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply