हियुवा के दबाव में चुन्नू हत्याकांड की लीपा पोती ?
नजीर मलिक
“सिद्धार्थनगर के तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ के बिजली मैकेनीक 38 साला चुन्नू के कत्ल की सुईं ड्रग रैकेट की ओर है। चुन्नू के पिता महसूद ने इस सिलसिले में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ को तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के वजाये लीपा पोती में जुटी हैं। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के दबाव की बात सामने आ रहीं है„
चुन्नू तीन दिन पूर्व घर से निकला था उसे बुलाने के लिए एक नशाखोर आया था चुन्नू खुद भी नशा लेता था चुन्नू के पिता के मुताबिक उसकी हत्या पैसे के लेन देन को लेकर हुई। चुन्नू की लाश शनिवार शाम को तहसील भवन के पास मिली थी।
जहां तक पुलिस का सवाल है, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ सुरेंद्र शर्मा पोस्टमार्टम रिर्पोट मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहें है। व मृतक के पिता की तहरीर को कोई अहमियत नहीं दे रहे हैं।
गौर तलब है कि पुलिस आम तौर से हत्या के संदिग्ध मामलो में नामजद तहरीर पर अभियुक्तों से पूछ-ताछ जरूर करती है।
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ उपनगर का हिन्दू युवा वाहिनी का एक नेता मृतक के पिता से मिलकर उस पर मामले को तूल ना देने का दबाव बना रहा है, वह पुलिस पर भी दबाव डाल रहा है।
ज्ञात रहे की नेपाल सीमा सटे शोहरतगढ़ कस्बे में कई ड्रग रैकेट सक्रिय है। जिनके चलते नशाखोरों में कई बार हिंसा की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व सपा एक नेत्री के पुत्र की हत्या के आरोप में एक ड्रग माफिया जेल भी गया था।