ओलम्पिक एसोशियेशन द्वारा खो-खो खेल का मण्डलीय ट्रायल संपन्न

October 14, 2023 5:09 PM0 commentsViews: 617
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। शनिवार को जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला खो-खो संघ द्वारा खो-खो बालिका मंडलीय ट्रायल संपन्न हुआ। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव इब्राहिम बाबा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा 19 वर्ष की बालिकाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगितााओं का आयोजन वाराणसी में किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल की टीम प्रतिभाग करेंगी।

बस्ती मंडल की खो-खो टीम के चयन की जिम्मेदारी खो-खो के राष्ट्रीय निर्णायक एवं व्यायाम शिक्षक रविंद्र गुर्जर को दी गई। इसी क्रम में शोहरतगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं की चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

खो-खो संघ के सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 16 से 18 नवंबर तक वाराणसी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बस्ती मंडल की बालिकाओं की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम के अभ्यास की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। खिलाड़ियों के चयन में राजकुमार यादव कस्तूरबा गांधी विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका प्रीति जायसवाल का भी योगदान रहा। इस अवसर पर नीलम चतुर्वेदी, रंजन यादव,  रूबी यादव, सरिता मृदुलेश, कमलेश श्रीवास्तव, चंदा आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply