जिला पंचायत– गरीबदास की उम्मीदवारी की घोषणा 15 दिसम्बर तक मुमकिन

December 11, 2015 1:12 PM0 commentsViews: 1932
Share news

नजीर मलिक

राम कुमार उर्फ चिनकू यादव और उनके समर्थक दावेदार गरीबदास

राम कुमार उर्फ चिनकू यादव और उनके समर्थक दावेदार गरीबदास

सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का फैसला समाजवादी पार्टी 15 दिसम्बर तक कर सकती है। गरीबदास पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनने के बहुत करीब है। इस खबर के बाद चिनकू यादव के खेमे में बेहद जोश है।

कपिलवस्तु पोस्ट की 20 दिन पूर्व प्रकाशित खबर में गरीबदास की उम्मीदवारी तकरीबन तय होने की बात कही गई थी। पार्टी के वरिष्ठ सूत्र ने बीती रात फिर इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि गरीबदास की उम्मीदवारी पर नीतिगत फैसला लिया जा चुका है। अब केवल घोषणा शेष है।

वैसे राजधानी से निकली इस खबर के बावजूद दो अन्य खेमें अभी इससे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है।

पार्टी के उक्त सूत्र का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गरीबदास की उम्मीदवारी पर मन बना लिया है। दूसरे खेमे की सारी उम्मीदें मुलायम सिंह यादव पर टिकीं हैं। यह सच भी है कि अगर नेता जी हस्तक्षेप किया तो आख्खिरी वक्त में बाजी पलट भी सकती है।

Leave a Reply