नेपाल सीमा पर पुलिस को चुनौती के अंदाज में डकैतों ने फायरिंग व बमबाजी कर 20 लाख की सम्पत्ति लूटा
घटना स्थल के पास पुलिस चौकी, मगर कोई प्रतिरोध नहीं, डकैत गिरोह भारतीय था या नेपाली, कोई पता नहीं, पुलिस जांच में जुटी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। भारत_नेपाल सीमा के करीब बसे जिले के कोटिया बाजार कस्बे में डकैतों ने एक मकान पर धावा बोल कर करीब 20 लाख रुपये की लूट की और फायरिंग करते हुए फरार हो गये। मंगलवार की रात शोहरतगढ़ थानान्तर्गत कोटिया पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना से सीमाई नागरिकों में दहशत फैल गई है। वे कोटिया पलिस चौकर परशिथिलता का आरोप भी लगा रहे हैं। डकैती की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में लग गई है। नेपाल बार्डर पर अरसा बाद इस प्रकार की डकैती की घटना प्रकाश में आयी है।
फायरिंग, बमबाजी कर हुई डकैती
बताया जाता है क्षेत्र के कोटिया बाजार में रात में डकैतों के एक गिरोह ने अवधेश अग्रहरि के घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसते ही डकैतों ने फायरिंग और बम से धमाकेबाजी शुरू कर दी। इससे अग्रहरि परिवार सहित पूरे गांव में दहशत फैल गई और सभी अपने घरों में दुबक गये। इस बीच डकैतों ने मौका पाकर पूरे घर की तलाशी लेकर लूटपाट की। पीड़ित परिवार केकिसी भी परिजन द्धारा जरा सी आवाज निकालने पर उन्हें पीटा भी गया। इसके बाद पूरा गिरोह फायरिंग और बम फोड़ते हुए आराम से गांव से बाहर निकल गया। गौर तलब है कि घटना के समय करीब ही पुलिस चौकी होने के बावजूद उसकी ओर से कोई प्रतिरोध नही हुआ।
लगभग 20 के जेवर नकदी लुटे
बताया जाता है कि इस घटना में लगभग 20 लाख की लूट का अनुमान है। पीड़ित परिवार के अनुसार डकैती की घटना में डकैत गिरोह ने घर से लगभग 12 लाख के जेवरात और पांच लाख नगदी लेकर भागने में सफल रहे हैं। डकैत दल भारत का था अथवा सीमा पार से आया, यह बता पाने में घर वाले विफल रहे। बता दें कि सीमा पर चोरी और लूट की घटनाओं में भारत व नेपाल दोनों देशों के गैग वारदात किया करते हैं। मगर सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बाद लूट की घटनाओं पर अंकुश लग गया था। वर्षों बाद डकैती की घटना प्रकाश में आयी है।
पुलिस चाौकी के करीब हुई वारदात
डकैती की घटना की जानकारी मिलने के बाद शोहरतगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। फिलहाल पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत है। बताते चले कि कोटिया कस्बे से भारत-नेपाल सीमा मात्र 100 मीटर दूर है।घटना से पूरा क्षेत्र सकते में है। लोगों ने कोटिया चौकी प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजकुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन जारी है।