सिचाईं विभाग के कर्मचारियों का पांच सूत्रीय मांग को लेकर धरना सोमवार को
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपने पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सिचाईं संघ के जिला इकाई का पांच सूत्रीय मांग पत्र के साथ एक दिवसीय धरना सोमवार को अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर होगा।
संघ के जिलाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय एवं कार्यकारी अध्यक्ष रंजनेश धर दूबे ने बताया कि एक अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिए जाने समेत पांच सूत्रीय मांग पत्र अधिषाषी अभियंता को सौंपा जाएगा। नेता द्वय ने सभी सदस्यों को समय से अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर पहुँचने की अपील की है।