एसबीआई ने महिला सिपाही प्रतिमा को दिया 20 लाख का चेक

December 15, 2023 5:51 PM0 commentsViews: 720
Share news

अजीत सिंह 

उसका बाजार। कस्बा के स्टेट बैंक की शाखा उसका बाजार पर गुरुवार को एक महिला पुलिस की दुर्घटना में एक पैर का पंजा कट जाने के क्लेम में 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल रंजन की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार जायसवाल ने महिला पुलिस प्रतिमा को 20 लाख का चेक प्रदान किया है।

आजमगढ़ जनपद के थाना रौना पार के गांव शिवान की निवासिनी महिला पुलिस प्रतिमा पूर्व में उसका बाजार थाने पर तैनात रही। कस्बा में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में इनका सेलरी एकाउंट था। उसका थाना से देवरिया जनपद स्थानांतरण के बाद प्रतिमा मुख्यालय पर ही डायल 112 में कार्यरत रही। इसी दौरान मार्ग दुर्घटना में इनके एक पैर का पंजा कट गया था। अभी भी इनका सेलरी का खाता उसका के बैंक में है।

शाखा प्रबंधक संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि बैंक की योजना है कि यदि किसी सरकारी नौकरी करने वाले का सेलरी का खाता बैंक में है तो दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता मिलता है और दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में बैंक द्वारा 60 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी योजना के अंतर्गत प्रतिमा को 20 लाख का चेक प्रदान किया गया है। इस अवसर पर बैंक के फाइनेंस अफसर राजेश कुमार, सतेंद्र, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार, संतोष अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply