सिद्धार्थ प्रेस क्लब की पहल लाई रंग, पत्रकारों का बनेगा गोल्डेन कार्ड 

December 18, 2023 8:11 PM0 commentsViews: 234
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के भी 38 मान्यता प्राप्त पत्रकारों समेत परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डेन कार्ड HHID नंबर जारी होने के बाद भी मैपिंग न होने से नहीं बन पा रहा था।

इसके लिए सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ के निदेशक, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, साचीज संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर, जिला सूचना अधिकारी सिद्धार्थनगर को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अनुरोध किया था।

परिणाम स्वरूप पत्र पर कार्रवाई करते हुए जिले के 38 मान्यता प्राप्त पत्रकारों की एचएचआईडी नंबर को मैपिंग करा दिया गया। सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सूची में अंकित मान्यता प्राप्त पत्रकारगण संयुक्त जिला अस्पताल पर किसी भी कार्य दिवस में आरोग्य मित्र अनूप पांडेय से संपर्क कर आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Reply