जिला सहकारी बैंक लि. के प्रबंध कमेटी की बैठक सम्पन्न

January 23, 2024 7:43 PM0 commentsViews: 314
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। मंगलवार को जिला सहकारी बैंक लि0 सिद्धार्थनगर ‘अ’ के प्रबन्ध कमेटी के बैठक का आयोजन दोपहर 12:00 से बैंक मुख्यालय पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता सभापति कुँवर विक्रम सिंह द्वारा की गयी, जिसमें बैंक के संचालक आशीष शुक्ला, उमेश प्रताप सिंह, अवधेश कुमार, लाल आनन्द प्रकाश, श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती वन्दना पासवान, महेन्द्र लोधी, श्रीमती आहना सिंह, श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय एवं सिद्धार्थ सिंह उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक दिनांक 05.10.2023 की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। तदोपरान्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत निर्धारित एजेण्डे पर विन्दुवार समीक्षा की गयी, जिसमें सी0आर0ए0आर0, सी0आर0आर0, एस0एल0आर0, निक्षेप संचय, ऋण वितरण, एन.पी.ए. वसूली, शाखाओं के लाभ-हानि के स्थिति पर चर्चा की गयी।

बैठक में अध्यक्ष कुँवर विक्रम सिंह द्वारा ऋण वितरण की गति को बढाने का निर्देश दिया गया। बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक माह फरवरी 2024 में कराया जाना है। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक माह फरवरी 2024 के अन्तिम सप्ताह में कराया जाय, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री, जे0पी0एस0 राठौर को आमंत्रित किया जाय।

Leave a Reply