हर माह क्षत्रिय करें एक सामाजिक कार्य

August 9, 2015 6:43 PM0 commentsViews: 1014
Share news

maharana
 
“सिद्धार्थनगर का क्षत्रिय समाज हर माह कम से कम एक सामाजिक अथवा जनहित का कार्य करेगा। यह निर्णय रविवार को शहर के मौर्या लाज में हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई की बैठक में लिया गया है।
बैठक में क्षत्रिय समाज के नेताओं ने कहा कि सामाजिक कार्यों की तहसील व ब्लाकवार सूची बनायी जाये”

सजातीय लोगों के आपसी विवाद मुकदमे आदि को सुलझाने का प्रयास किया जाये। क्षत्रियों को अपने समाज के अलावा अन्य वर्गो का भी सहयोग किया जाये, क्योंकि क्षत्रिय जाति नहीं धर्म है, जो हमेशा से दूसरों के लिए अपना जीवन अपर्ण कर देता है।
सभा में रिटायर्ड उपजिलाधिकारी डा आनंद बहादुर सिंह एवं पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह के पुत्र स्व राजवर्धन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।  जिलाध्यक्ष माधव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, डा एस एन सिंह, मान बहादुर सिंह, राममूर्ति सिंह, अरविंद सिंह, शिवपूजन सिंह, विनीत सिंह, बंठी सिंह, विकास सिंह उर्फ गल्लर, आदि की उपस्थिति रही। संचालन राम लखन सिंह ने किया।

Leave a Reply