प्रधानमंत्री मोदी के शिलापट्ट पर पेंट पोता गया, दोषी के विरूद्ध कार्रवाई जरूरी

February 16, 2024 1:29 PM0 commentsViews: 322
Share news

नजीर मलिक

प्रधानमंत्री का वह शिलालेख, जिस पर पेंट पोता गया

 

सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से सटे कस्बा ककरहवा के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बंधी एक शिलापट्ट पर अज्ञात लोगों द्धारा पेंट लगा देने का मामला प्रकाश में आया है। यह कृत्य किन तत्वों ने किया उसका पता नहीं चल पा रहा है, मगर मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा होने के कारण लोगों में इस घटना को लेकर रोष है।

बताया जाता है कि सितंबर माह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा के गेट पर आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पर शिलापट्ट लगाया गया था। शिलापट्ट पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लिखा हुआ था। गत गुरुवार की सुबह लोगों ने देखाकि उक्त शिलापट्ट सफेद रंग के पेंट से पुता हुआ था। तुरंत ही यह बात कस्बे में फैल गई। कई समर्थक उसे देख कर आक्रोशित हो गये और घटना की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

कुछ लोगों का कहना है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्धंदिता भी संभव है। परन्तु स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्धंदिता में प्रधानमंत्री और आजादी के सपूतों को घसीट कर मुद्दा बनाना कैसे उचित हो सकता है। ऐसा करने वालों की जांच कर सजा देना जरूरी है। इसे यों ही टालना गैरमुनासिब होगा।

घटना के पीछे किसी राजनीतिक विरोध अथवा आपसी रिजिश का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना कैसी भी हो बहरहाल यह गंभीर मामला है। इस पर प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए। यह कोई साधारण मामला नहीं बल्कि प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ा है। इससे अप्रिय हालत बने की आशंका हो सकती है। संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर सुरेश कुमार का कहना है कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। अब पता चला है। यदि वास्तव में ऐसा है तो मैं कल इसको ठीक करा दूंगा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply