सिद्धार्थनगर व बढ़नी रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

February 27, 2024 8:14 AM0 commentsViews: 1095
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना में सिद्धार्थनगर व बढ़नी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन दोनों रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके आलावा सिद्धार्थनगर स्टेशन के पुराने भवन को तोड़कर न्या बनाया गया है। नव निर्मित भवन पर बौद्धकालीन वास्तुकला दिखाई गई है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रेलवे परिसर में उपस्थित लोगों को दिखाया गया।
नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविन्द माधव की अध्यक्षता में सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अमृत भारत स्टेशन योजना लागु  करने से भारत की बदलती तस्वीर को प्रस्तुत हुई है। इस योजना में देश के 554 स्टेशनों को चयनित किया गया है जिनका पुनर्विकास किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के एडीपीएम दीपक सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन में सिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। आने और जाने का अलग अलग रास्ते व लिफ्ट आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply