धारा 144 के उलंघन के आरोप में शिक्षिका को मिला नोटिस
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बांसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय तेजगढ़ में तैनात शिक्षिका को धारा 144 के उलंघन के आरोप में बीएसए ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है़। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जारी नोटिस का संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है़।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने शिक्षिका सुषमा सिंह को भेजे नोटिस में में कहा है़ कि जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 प्रभावी है़। संबंधित शिक्षिका द्वारा सक्षम अधिकारी से बिना अनुमति प्राप्त किए बीते रविवार को उप्र महिला शिक्षक संघ की बैठक की गई और अध्यापक आचरण सेवा नियमावली का खुला उलंघन किया गया। इस संबंध में तीन दिवस के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करनॆ पर विभागीय कार्रवाई करनॆ की चेतावनी दी गई है़।