प्रधानों सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 दिसम्बर को, 26 को पहली बैठक

December 15, 2015 5:15 PM0 commentsViews: 233
Share news

नजीर मलिक

1038सिद्धाार्थनगर। जिले के ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 दिसम्बर को होगा। ग्रामसभा की पहली बैठक 26 दिसम्बर को होगी।  इस बार जिले के कुल 1187 प्रधान शपथ लेंगे।

जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार द्धारा सभी बीडीओ को जारी निर्देश में कहा गया है कि वह दोनांे कार्यक्रम तय तारीख को सम्पन्न करा लें। उन्होंने कहा कि इसकी अधिसूचना 18 दिसम्बर तक जारी कर दी जाये।

जिलाधिकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण पहले से तय स्थान व समय पर होगा। यह काम बीडीओ, एडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार या फिर जिला मजिस्ट्रेट द्धारा नामित अधिकारी द्धारा किया जायेगा।

इसके अलावा ग्राम वपंचायम की पहली बैठक 26 दिसम्बर को होगी, जिसकी सूचना सार्वजनिक रूप से ग्रम पंचायत के नागरिकों को देनी पड़ेगी। जबकि कि यह सूचना सदस्यों को लिखित रूप से देनी होगी। बैठक की सूचना गांव के पंचायत भवन पर भी चस्पा करनी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर कोई निर्वाचित शपथ ग्रहण नहीं करेगा या शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेगा तो यह माना जायेगा कि उसे अपना पद त्याग कर दिया है।

Leave a Reply