विधानसभा अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में प्राइमरी स्कूलों का बुरा हाल
हमीद खान
सिद्धार्थनगर। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिये भले ही शासन द्वारा पानी की तरह रुपया बहाया जा रहा हो, लेकिन सारी सुविधा के बावजूद गुरु जी अपने कार्य में कोई दिलचस्पी नही ले रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय का गृह क्षेत्र होने के बाद भी इटवा विकास क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था औधें मुंह पड़ी है। इटवा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहुती सहित कई परिषदीय विद्यालयों का कपिलवस्तु पोस्ट द्धारा जायजा लेने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।
गत दिवस लिए गये जायजे में पता चला कि 11बजकर 13 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बहुती में ताला लगा है। दर्जनांे छात्र -छात्राए स्कूल के बाहर खड़े गुरु जी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस विद्यालय पर एक ही अघ्यापक हो और किसी काम में फंस गयें हो । छात्रों ने बताया कि वह अक्सर विद्यालय आकर इसी तरह रोज इन्तजार करते हैं।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मधवापुर में विद्यालय परिसर में छात्रों से अधिक बकरियां टहलती दिखाई दे रही थी। मानों स्कूल कम चरागाह हो। यह सब तो मात्र एक उदाहरण स्वरुप है। यदि निरीक्षण किया जाय तो अधिकांश विद्यालयों की यही हालत है।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकरैला में इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्याधर दूबे के बारे में बताया जा रहा है। कि वे 15 अगस्त के बाद से विद्यालय ही नहीं आये। इस संबंध में बीओ इटवा राजेश कुमार का कहना है कि चुनाव के चलते व्यस्तता थी। अब अभियान चला कर विद्यालयों की जांच की जायेगी।