कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर किया पूर्वांचल का दौरा

May 18, 2024 1:38 PM0 commentsViews: 299
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले चरणों में घटी मतदान प्रतिशत को देखते हुए पूर्वांचल के जिलों राज्य कर्मचारी संगठनों से मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आवाहन किया है।

जगरूकता कार्यक्रम के तहत सिद्धार्थनगर में उनके साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे भी रहे। उन्होंने अपने कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर जिले में कई बैठके की और उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपने परिवार को आगे लाकर मतदान के लिए एक माहौल बनाने के लिए कहा।

इसी बीच सांसद जगदम्बिका पाल से भी मुलाकात हुई। उनके एक सावल के जवाब में श्री तिवारी ने बताया कि चाहे पुरानी पेंशन के मुद्दे पर लखनऊ से दिल्ली तक 2013 में चलाई गई साइकिल यात्रा के दौरान एवं दिल्ली में हजारों कर्मचारियों द्वारा सांसद घेरों कार्यक्रम के समय अथवा पुरानी पेंशन के मुद्दे पर अवश्य हमारे साथ खड़े देखे गए।

कर्मचारी समस्याओं पर पूछे जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि हमारा समाज अपनी ताकत का एहसास करा कर सरकारों से अपनी मांगे मानवता रहा है और आगे भी मनवाता रहेगा। इस दौरान जिले के कर्मचारी नेता अनिल सिंह, अरुण प्रजापति जनपद एवं मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply