अंतिम चरण में योगी, अमित शाह आदि का जमावड़ा, सोमवार को अखिलेश भरेंगे हुकार
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट के अंतिम चरण में विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं का जिले में जमावड़ा लग रहा है। मुख्यमंत्री सीएम योगी जिले में लगातर दो दिन रहेंगे तो गृहमंत्री अमित शाह एक दिन रहेंगे। भाजपा के इन नेताओं के मुकाबले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अकेले ही हुंकार भरेंगे।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सपा सुुप्रीमो सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसए ग्राउंड पर सुबह 11 बजे विशाल जनसभा करेंगे। जिसमे वे सपा और कॉंग्रेस की गारंटियों को रखने के अलावा बढती बेरोजगारी, मंहगाई, पेपर लीक आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे।
इसका जवाब देने के लिए भाजपा ने अपने दो नेताओं को बुलाया है। सीएम योगी 21 व 22 मई को डुमरियागंज और कठेला में। जनसभा करेंगे तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 को जिला मुख्यालय पर आएंगे। ये अपनी सरकार की उपलब्धियों को बता कर बिपक्ष पर प्रहार करेंगे। मगर ये अपने भाषण में धार्मिक एंगिल का पुट कितना देंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
फिलहाल चुनाव में सपा से एक प्रभावधली ब्राह्मण प्रत्याशी पाकर भाजपा समर्थक ब्राह्मण मतदाता जिस प्रकार सपा के पक्ष में खड़ा हो गया है वह भाजपा के लिए चिंता की बात है। इसके अलावा भीम आर्मी समर्थित आसपा उम्मीदवार अमर सिंह चौधरी बीजेपी के कुर्मी वोट बैंक में जिस प्रकार सेंधमारी कर रहे हैं, वह भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के लिए अतिरिक्त खतरे की बात है, जबकि सपा वोट बैंक के मुस्लिम यादव के साथ ब्राह्मण के खड़े होने से उंसके प्रत्याशी कुशल तिवारी के हौसले बुलंद है। मगर केवल हौसला बुलंद होने से जीत नहीं मिलती। जीत के लिए प्रबंधन व रणनीति की भी ज़रूरत होती है और भाजपा प्रत्याशी इस मामले में कमज़ोर नही दिखते।