महिलाओं से 33 लाख की ठगी करने वाले कथित ठग, ठगनी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये

May 31, 2024 1:13 PM0 commentsViews: 166
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी नौगढ़ पुलिस ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी से खाता खुलवाकर 33 लाख रुपये हड़पने की आरोपी महिला और पुरुष को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अपने जिले में इस प्रकार की ठगी करने की यह अनोखी घटना मानी जा रही है।
शहर कोतवाल गौरव कुमार सिंह के मुताबिक तीन गांव में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को धोखाधड़ी करके एक ही महिला का कई खाता खुलवाकर रुपये हेराफेरी के हड़पने की शिकायत हुई थी। इसमें एक सीएफसी संचालक और एक महिला जो खाता खुलवाने और रुपये की हेराफेरी के मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया। इसमें एक एक  सदस्य का पांच से छह खाता खुलवाया था। इस प्रकार कुल 111 बैंक खाते प्रकाश में आए हैं, जिसमें 33 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी।

इसी क्रम में पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार को जानकारी मिली की आरोपी अनीता निवासी बर्डपुर नंबर 11 टोला बरगदही थाना व सोमनाथ निवासी रेहरा थाना सदर अपने घरों पर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने शाम को दबिश देकर दोनों को अलग अलग गिरफ्तार कर लिया । थाने पर लाकर पूछताछ करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार आरोपी अनीता एवं सोमनाथ मालती ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की ओर से गांव की विभिन्न महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके बहला फुसलाकर धोखे से विभिन्न समूहों के फाइनेंस बैंकों में लोन का खाता खुलवाकर लोन की धनराशि को समूहों की महिलाओं से अंगूठा लगवाकर स्वयं अपने बैंक के खाता में हस्तांतरित कर लेते थे। जिससे समूहों की वास्तविक खाता धारकों तक लोन की धनराशि न पहुंचता। उक्त खाता खुलवाने के लिए अनीता एवं सोमनाथ फर्जी आधारकार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र तैयार कर समूहों की महिलाओं के साथ योजनाबद्ध तरीके से छल करते हुए धोखाधड़ी करते।

बता दें कि ठगी कुछ ऐसे की गई कि ग् बरगदही निवासी युवती अनीता व रेहरा निवासी सोमनाथ  गांव की  महिलाओं से मिल कर उन्हें सरार से पैसा दिलाने के लिए फर्जी  कागजों पर हस्ताक्षर कराते फिर उन्हें किसी महिला स्वयं सहायता समूह का सदस्य बनवा कर उनके नाम पर लोन कराते जब पैसा उन महिलाओं के खाते में आ जाता तो उन्हें एक दाक हजार देकर शेष रकम अपने निजी खाते में ट्रांसफर करा लेते। जब महिलाओं को पता चला कि उनके नाम पर लोन करा कर पैसा ठगा जा रहा है तो उन्होंने मामले की शिकायत की और फिर पुलिस हरकत में आई और उन दोनों को गिरफ्तार किया गया।

 

 

Leave a Reply