योग का प्रकाश जब जलता हैं तो आजीवन नहीं बुझता- श्यामधनी राही
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। योगः कर्मसु कौशलम- योग से कर्मों मे कुशलता आती है। योग स्वयं और समाज के लिए जीवन में बहुत जरूरी है। इससे इंशान का शरीर चुस्त दुरुस्त रहने साथ ही हमेशा फुर्तीला रहता है। प्रतिदिन योग करने से शरीर विभिन्न प्रकार के रोगों से भी मुक्त रहता है। योग का प्रकाश जब जलता है तो आजीवन नहीं बुझता है।
उक्त बातें सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा। वह शुक्रवार को दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में योग कार्यक्रम में सम्मलित होकर योगाभ्यास करते हुए उपस्थित जनों को योग के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. यशवन्त यादव, भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव, नितेश पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय स्टॉफ एवं अन्य कई लोग सम्मिलित हुए।