बीआरसी उसका में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न 

October 23, 2024 10:15 PM0 commentsViews: 144
Share news

अजीत सिंह 

उसका बाजार। बीआरसी उसका में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा का बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने, विज्ञान व गणित एव प्रौद्योगिकी को लोक प्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई।

इसमें प्रथम स्थान पर चुरिहारी की अंकिता, दूसरे पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसका, तीसरे स्थान पर कस्तूरबा की सुभद्रा रही। इसके अलावा चार से लेकर 13 स्थान पर क्रमशः नीलाक्षी, कृष्णा साहनी, आदित्य श्रीवास्तव, वैष्णवी दुबे, शिवानी, सुनैना, आशा, राज, राहुल, ने प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया।

क्षेत्र के समस्त उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा छह से आठ तक के प्रत्येक विद्यालय स्तर पर चयनित तीन-तीन व विकास क्षेत्र के कुल 104 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं चयनित हुए। बाद में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, मैडल, प्रमाणपत्र एवं अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के प्रमाणपत्र खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने वितरित किए।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों एवं छात्राओं का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया है। इस चरण में विजेता टीम को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर एआरपी गुलाम जिलानी, सुभाष चंद्र, रामसेवक गुप्ता, अजीजुर्रहमान, रंजना वर्मा, अंकिता सिंह, पूजा वर्मा, मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, प्रयागदत्त, रिम्पी त्रिपाठी, बृजेश वर्मा, शब्बीर अहमद, अनुराधा, प्रियंका, निशा चंद्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply