बीइओ बर्डपुर प्रकरण में बीएसए ने शिक्षकों का पक्ष सुना, कार्रवाई का आश्वासन 

October 27, 2024 8:49 PM0 commentsViews: 723
Share news

आजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के परिषदीय शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर के विरुद्ध किए गए शिकायत के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार की देर शाम शिक्षकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पक्ष सुना और प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करनॆ का आश्वासन दिया।

विकास खंड के 84 शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है़ क़ि जिलाधिकारी द्वारा जारी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार सभी शिक्षक कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं फिरभी बीइओ द्वारा निरीक्षण में एसओपी का धौंस दिखाकर शिक्षकों को नोटिस का भय दिखाकर धनादोहन किया जा रहा है़। इससे सभी शिक्षक मानसिक तनाव में हैं। बीइओ द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय में कमी दिखाकर 20 से अधिक बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा जाता है़।

आरोप है़ क़ि बीइओ की महिला व अन्य शिक्षकों के प्रति भाषा शैली भी अमर्यादित रहती है़।बैठक में शिकायत के सापेक्ष साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया और बीइओ अरुण कुमार को अन्यत्र स्थानांतरित करनॆ की मांग की गई। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा क़ि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी सहित शैलेंद्र मिश्र, मोहिउद्दीन, विजय चौधरी, शमशुल हक, रुपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्र, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश मिश्र, कलिमुल्लाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply