सपाईयों ने 12 सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, लगाए सरकार विरोधी नारे

November 12, 2024 6:40 PM0 commentsViews: 184
Share news

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर जिले के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर रोडशो प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और उपजिलाधिकरी को प्रदेश किसानों से सम्बन्धित 12 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौपा। 

शोहरतगढ़ तहसील परिसर शोहरतगढ़़ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता व पूर्व विधान सभा शोहरतगढ़ प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह की अगुवाई में सपा के सौकड़ो कार्यकर्ताओं ने शोहरतगढ़ तहसील परिसर में एसडीएम चन्द्रभान सिंह को 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। किसानों को जब खाद की जरूरत होती है तब सोसायटी व दुकानों से खाद गायब हो जाती है। तहसील नौगढ़ में पूर्व विधायक विजय पासवान के अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर खाद बीज सम्बन्धी मांग पत्र (ज्ञापन) सौपा गया।

उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में चिकित्सकों के मौजूद न होने से एक व्यक्ति ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया। जिले की अधिकांश सड़कें आज भी क्षतिग्रस्त हालत में है। बाढ़ से प्रभावित शोहरतगढ़ क्षेत्र के किसानों (काश्तकारों) को अभी तक फसल नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया। मंहगाई चरम पर है।

इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र तिवारी, श्रीश प्रताप यादव उर्फ़ सोनू, प्रदीप पत्थरकट्ट, अनुज चौधरी, रामू यादव, हरिनारायन यादव, विष्णु कुमार उमर, बदरे आलम, रमेश पाण्डेय, सुरेश यादव, संदीप सिंह, मदन मोहन सिंह, शिवनारायण दूबे, राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रिन्स, कुलदीप सिंह, विकास उपाध्याय, शिवा शर्मा, पुनीता शर्मा, विन्द्रावती, शकुन्तला, सुभावती, गुजराती, मीना, मोहम्मद रफी, डब्लू सिंह, बलराम चौरसिया, पंकज तिवारी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply