Mystry: डुमरियागंज में क्यों हुआ 18 साल की युवती का रहस्यमय कत्ल?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाने के अमौना पांडेय गांव में बीती रात 8 बजे 18 साल की एक अनजान युवती का शव पाया गया है। आस पास के गांव में मुत युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि युवती की हत्या के बाद उसकी लाश बोरे में बंद कर यहां फेंक दी गई है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग अथवा रेप की आशंका है। इस कांड से पूरे इलाके में सनसनी मची है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग
क्या है युवती की खास निशानियां
शनिवार रात करीब 8 बजे अमौना पांडेय गांव के पूरब सड़क के किनारे बोरे में बंद उसकी लाश पाई गई। सांवले और गेहुंएं रंग के बीच की सलोने रंगत वाली इस लड़की के चेहरे पर धारदार हथियार के घाव हैं। चेहरे व बदन पर खून के छींटे भी हैं। लड़की के शरीर पर काले रंग की जम्पर और शलवार है। बाल थोडा घुंघराले हैं। उसके दोनों पैरों में नजर लगने से रोकने वाले काले धागे बंधे हैं। सबसे खास बात यह है कि उसके पैरों में महावर लगे हैं। इससे उसके शादीशुदा होने का अनुमान है। वह सामान्य घर की लगती है। मगर आस पास के गांवों में इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह कहां की है तथा उसका कत्ल क्यों हुआ? यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल है।
किस लोकेशन पर हुुआ कत्ल
घटना स्थल अमौना पांडेय से थोड़ी ही दूर पर बस्ती जिला लगता है। बस्ती के रुधौली थाने की सीमा डुमरियागंज थाने से लगती है। पुलिस की एक थियरी यह भी है कि संभवतः उसे बस्ती जिले में मार कर यहां फेंका गया हो, मगर कपिलवस्तु पोस्ट ने बार्डर के थाना रुधौली (बस्ती) से पता किया तो वहां भी पिछले एक सप्ताह में गुमशुदगी की कोई सूचना दर्ज नहीं है। वैसे भी अगर उसे बस्ती में मार कर लाश फेंकना होता तो हत्यारे अमौना से पहले ही बस्ती जिले का बार्डर बनाने वाली आमी नदी में लाश फेंक देते। इसके लिए उन्हें अमौना आने का रिस्क लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
क्या है कत्ल की संभावित थियरी
एक थियरी यह भी है अमौना के पास भारत भारी में कार्तिक मेला चल रहा है। वहां हजारों की भीड़ लग रही है। हो सकता है कि कातिल लडकी को मेले के बहाने लाया हो और मौका देख कर उसे मार कर लाश यहा फेंक दिया हो। मगर हत्या करने और लाश को बोरे में बंद करने की घटना से लगता कि ऐसी दशा में कातिल एक से अधिक रहे होंगे। फिर ऐसे हालात हुए तो लगता है कि लड़की भी दस पन्द्रह किमी से अधिक दूर की नहीं रही होगी। डुमरियागंज की पुलिस ऐसे हर बिंदओं पर विचार कर जांच में लगी हुई है। पुलिस का अनुमान है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच और आसान हो जायेगी तथा केस का सुलझना आसान हो जायेगा।
एक अहम साल यह भी
अब एक अहम सवाल है कि 18 साल की उस युवती की हत्या किस कारण की जा सकती है। क्या लड़की का किसी से प्रेम प्रसंग था? क्या वह गर्भवती तो नहीं थी, जिस कारण उसके प्रेमी अथवा उसके परिजनों ने इसे छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक यह थियरी तब मजबूत होगी जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हो जाये। युवती सामान्य परिवार की है लिहाजा उसके शरीर पर जेवर नहीं थे। इसलिए यह ल्ट की घटना भी नहीं लगती। हां एक आशंका यह भी है कि उसके साथ कतिल या कातिलों ने रेप किया हो और पहचान लिए जाने के भय से उसकी हत्या कर दी हो।
पुलिस ने कहा
इन तमाम थियरियों में कौन थियरी ज्यादा मजबूत है, यह लड़की की शिनाख्त और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चल सकता है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सोमवार को ही मिल सकेगी। फिलहाल डुमरियागंज पुलिस लड़की की पहचन के प्रयास में लगी है। इस बारे में थानाध्यक्ष डुमरियागंज रमेश यादव ने बताया कि लाश की शिनाख्त की कोशिश जारी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय हो सकेगी।