दर्दनाक… काशǃ घायल रमन को लेने एंबुलेंस वक्त पर पहुंच जाती?

November 29, 2024 12:48 PM0 commentsViews: 419
Share news

सीएमओ, कलक्टर को विधायक करते रहे फोन मगर 7 किमी की दूरी

तय करने में एंबुलेंस को लग गये पौन घंटे और चली गई रमन की जान

नजीर मलिक

मां बाप का दुलारा मृतक रमन श्रीवास

सिद्धार्थनगर। गुरुवार शाम को 21 साल का वह गबरू जवान सड़क पर घायल पड़ा तड़प रहा था। अचानक वहां से क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा की गाडी गुजरती है। भीड देख विधायक जी गाड़ी से उतर कर स्थिति समझ कर फौरन सीएमओ व जिलाधिकारी को फोन करते हैं। इसके बाद भी भी एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में 40 मिनट लग जाते हैं। जबकि एंबुलेंस के लिए यह दूरी मात्र 8 मिनट की है। खैर एम्बुलेंस पहुंचती है, मगर घायल को अस्पताल ले जाते समय उस नौजवान की मौत हो जाती है।

21 वषीय मृतक रमन श्रीवास पुत्र टीकाराम परसा स्टेशन का निवासी था। दुर्घटना स्थल जिला मुख्यालय से लगभग 6 किमी दूर शोहरतगढ़ रोड पर सिरवत गांव का राम जानकी मंदिर था। मगर वहां पहुंचने में एंबुलेंस को पौन घंटे लग गये। लोग बाग कहते हैं कि अगर एंबुलेंस पहुंचने में देर न लगी होती तो रमन की जान बचाई जा सकती थी।  बताते हैं कि रमन श्रीवास बृहस्पतिवार को बाइक से नौगढ़  आकर देर शाम 7.30 बजे वापस घर लौट रहा था। अभी वह कपिया चौराहे के आगे श्रीराम जानकी मंदिर सिरवत के पास पहुंचा ही था कि तभी शोहरतगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

असली सवाल यहां से उठता है। इस प्रकार की दुर्धटनाओं में तत्काल मदद के लिए शासन ने विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी है। फिर भी जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर पहुंचने में एम्बुलेंस को पौन घंटे लग गये।  तब तक देर हो चुकी थी। रक्त श्राव निरंतर जारी था। इन चालीस मिनटों में विधायक चाहते तो घायल रमन को  स्वयं अपने वाहन से अस्पताल पहुंचा सकते थे। मगर सरकारी निजाम और विधायक दोनों की ही जिम्मेदारी और नैतिकता खोखली साबित हुई औररमन की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत होगई।

विधायक जी तो इस मामले में केवल नैतिकता के सवाल के घेरे में आते हैं मगर स्वास्थ्य विभाग तो  नैतिकत के अलावा वेतन ही ऐसी जिम्मदारी निभाने के लिए पाता है। फिर भी वह पूरी तरह गैरजिम्मेदार साबित हुआ। विभाग को इससे क्या फर्क पड़ता है कि उसकी इस गैरजिम्मेदाराना व अशोभनीय हरकत से 21 साल का नौजवान एक पूरे परिवार को रोता कलपता छोड़ कर दूसरी दुनियां में चला गया है।

 

 

Leave a Reply