मनबढ़ो द्वारा निर्माण कार्य रोककर प्रधान को दी जान से मारने की धमकी, डीएम व सीडीओ से न्याय की गुहार
असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के झरुआ ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं के तहत आरआरसी का कार्य ग्राम प्रधान वीरेंद्र जयसवाल की देखरेख में चल रहा था। लेकिन काम के दौरान गांव के ही मोलहू, रामदीन, जगदीश, अरुण, अखिलेश, राम विलास व विजय राम एवं उनके परिवार की महिलाओं ने मजदूरों और मिस्त्रियों के साथ अभद्र भाषा में गाली-गलौज की। जब मजदूरों द्वारा ग्राम प्रधान को बताया गया कि कुछ मनबढ़ किस्म के लोग यहां आकर काम को रुकवा दिया है ।
दबंगों की धमकी के चलते सरकारी योजनाओं का काम रुक गया है, जिससे गांव का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। प्रधान ने बताया कि अराजक तत्वों से जान का खतरा बना हुआ है। इसलिए उन्होंने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस की मौजूदगी में कार्य करवाने की अपील की है।
ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि सरकारी योजनाओं का काम जल्द से जल्द पुलिस सुरक्षा में शुरू कराया जाए, ताकि गांव का विकास बाधित न हो।