पुलिस के हत्थे चढ़ीं रीना मीना नामक बहनें, प्यार व फिल्म दोनो का सर से उतर गया भूत

December 25, 2024 12:34 PM0 commentsViews: 537
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  शोहरतगढ़ के देवकलीगंज के इलाके से भागी सगी बहने रीना और मीना आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। उन्हें झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने मुम्ब्ई जाने वाली ट्रेन  से उतारा। उन्हें झांसी से शोहरतगढ़ लाया जा रहा है। झांसी में पकड़े जाने के बाद दोनों बहनों का प्यार अथवा फिल्म में जाने का नशा अवश्य उतरा होगा। लेकिन उनको भगाने का आरोपी युवक अनिल साहनी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस का मानना है कि उसके पकड़े जाने के बाद दोनों बहनों के मुम्बई जाने की असली कहानी सामने आयेगी।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुम्बई की ट्रेन पर बैठ कर भागी 17 साल की रीना व 16 वर्षीया मीना की ट्रेन शाम लगभग 6 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही थी कि आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की छानबीन शुरू कर दी। आखिर में दोनों बहने एक डिब्बे में बैठी मिल गईं। आरपीएफ के जवानों ने दोनों के फोटो के आधार पर उन्हें पहचाना जो उन्हें शोहरतगढ़ पुलिस से मिली थी। जवानों ने दोनों को ट्रेन से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और शोहरतगढ़ पुलिस को उनके मिलने की सूचना भेज दी। सोमवार को मुकामी पुलिस और लड़की के परिजन उन्हें लेने के लिए झांसी चले गये।

समाचार लिखे जाने तक वे रीना और मीना को लेकर शोहरतगढ़ लौट रहे हैं। फिलहाल इस प्रकरण में शोहरतगढ़ थाना की पुलिस अनिल साहनी नामक युवक पर मुकदमा दर्ज कर अनिल व रीना और मीना की तलाश में जुटीं हुई है। लेकिन उन्हें मुम्बई भगा ले जाने का आरोपी युवक अनिल साहनी पकडा नहीं जा सका है। क्योंकि वह उन दोनों के साथ रेल के डब्बे में नहीं था। समझा जाता है कि अनिल किसी दूसरे कम्पार्टमेंट में बैठा था। अनिल इसी क्षेत्र के पलिया टेकधर का रहने वाला है। उस पर दोनों नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने का मुकदमा कायम है।

रीना और मीना अभी अपने घर पहुंच नहीं पाई हैं मगर उनके पुलिस के गिरफ्त में आने की बात चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का मानना है कि झांसी में पकड़े जाने के बाद दोनों बहनो के सर से प्यार का भूत और फिल्म में काम करने का नशा जरूर उतर गया होगा। हालांकि दोनों के बयान से पहले उनके बारे में कुछ ठोस कह पाना मुश्किल है, मगर गांव जवार के लोगों का कहना है दोनो बहने गंवई परिवेश की होने के बावजूद स्मार्ट और सुंदर थी। उनमें से एक बहन का अनिल साहनी से प्यार का सम्बंध था। अनिल साहनी ने ही उन दोनों बहनों के अंदर फिल्म् में काम करने के सपने जगाये। फिर उन्हें लेकर मुम्बई ले उड़ा।  अब वह उन्हें फिल्म लाइन में डालता या देह के बाजार में पहुंचाता या फिर उसका प्लान कुछ और था, यह तो उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा। मगर इतना तो एहसास हो ही चुका है कि जिस तरह से रीना, मीना को वह ट्रेन में छोड कर भागा है, उससे दोनों बहनो से प्यार और फिल्म का नशा जरूर उतर गया होगा।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply