भयानक हादसे में 24 साल के अखिलेश की दर्दनाक मौत से कांप उठा डुमरियागंज का इलाका
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। 24 साल के अखिलेश रोज की तरह शनिवार को भी घर से भनवापुर ब्लाक कार्यालय के लिए निकले थे। वह डुमरियागंज-भनवापुर मार्ग से भंलीभांति परिचित थे।वह आराम से बाइक चला रहे थे। लगभग 9.30 बजे वे डुमरियागंज नगर पंचायत के शाहपुर चौराहे के पास पहुचे ही थे कि बदकिस्मती से अचानक उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर लगी और वे गिर पड़े। उनका घायल शरीर सड़क पर कुछ देर तड़पा और फिर शांत हो गया।
अखिलेश तहसील मुख्यालय डुमरियागंज के करीब ग्राम लोहरौली के रहने वाले थे। वह ब्लाक कार्यालय भनवापुर में कम्प्यूटर आपरेटर पद पर कार्यरत थे। इसलिए उन्हें लोग जानते भी थे। उन्हें जमीन पर तड़पता देख कई लोग उनकी ओर भागे। फौरन ही पुलिस को खबर भी दी गई। सूचना पाकर तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंची। वह उन्हें उठा कर किसी अस्पताल में पहुंचाती, मगर इसे पहले ही पुलिस को एहसास हो गया कि दिनेश मर चुके हैं। पुलिस ने मौके पर खड़ी ट्रक को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टमें के लिए लिए भेज दिया।
लोहरौली गांव के सुरेश श्रीवास्तव के तीन पुत्रों में से दूसरे अखिलेश की दर्दनाक मृत्यु की खबर तत्काल ही जंगल में आग की तरह फैल गई। यह हादसा सुन कर उनके पिता सुरेश पछाड़ खा कर गिर पड़े। घर की महिलाएं भी चीत्कार कर उठीं। अखिलेश की जिंदगी अभी अभी तो पटरी पर आई थी। नौकरी के बाद उनकी शादी की बात सोची जाने लगी थी। लेकिन मां-बाप के अरमान पूरे हो पाते, इससे पूर्व ही मौत ने उनकी सांसों पर पूर्ण विराम लगा दिया।
अखिलेश की इस दर्दनाक मौत से गांव ही नहीं डुमरियागंज कस्बे में भी गम का माहौल है।लोहरौली ग्राम के निवासी और ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष आलाक श्रीवास्तव बताते हैं कि अखिलेश गांव के योग्य युवाओ में से थे। उनका मिलनसार स्वाभव उन्हें लोहरौली ही नहीं बल्कि तहसील मुख्यालय डुमरियागंज, कस्बा भनवापुर, शाहपुर में भी काफी लोकप्रिय बना रखा था। यही कारण है कि उनकी मौत से इन क्षेत्रों में शोक का माहौल है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश का कहना है कि ट्रक कब्जे में लेकर चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई करहे हैं। मगर कार्रवाई से क्या होगाा। लोहरौली ग्राम के लोगों का कहना है कि उनके गांव का एक होनहार, खिलंदरा और गबरू जवान खो गया है, हादसे के बाद अब तो वह मिलने से रहा।