कपिलवस्तु विधानसभा में 20 करोड़ की लागत से दो सड़कों का होगा चौड़ीकरण- श्यामधानी राही
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के कपिलवस्तु (सदर) विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों का लगभग 20 करोड़ की लागत से अनुदान संख्या 58 लेखशीर्षक-5054 द्वारा चौड़ीकरण व सुंदरीकरण जल्द शुरु हो जायेगा। इसके लिए शासन के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को 28 दिसम्बर 2024 को स्वीकृति प्रदान करते हुए सड़क निर्माण का जीओ जारी कर दिया गया है।
उक्त जानकारी सदर विधायक श्यामधनी राही ने दी है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जानता के सुगम आवागमन के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया है और शासन ने स्वीकृति भी जारी कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया हो जायेगा और उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
श्री राही ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जानता के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि चिल्हिया परैया बर्डपुर मार्ग का अवशेष भाग के मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए लागत 1 करोड़ 55 लाख 42 हजार और लोटन नेपाल सीमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लागत 17 करोड़ 57 लाख 49 हजार का शासनादेश जारी हो गया है।