दुकानदार को चकमा देकर तीन ठगों ने पार कर दिये 72 हजार और सबके सामने ही भाग निकले

December 20, 2015 9:53 PM0 commentsViews: 279
Share news

हमीद खान

thag

इटवा, सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा स्थित रायल टायर कम्पनी पर सायं चार बजे के लगभग तीन ठगों ने पूरी प्लानिंग के साथ व्यापारी को चकमा देकर उसके 72 हजार रुपया लेकर चलते बने। इस घटना की टाउन में बहुत चर्चा है।

मिले समाचार के अनुसार दुकान स्वामी मो0 इलियास अपनी दुकान पर बैठे थे। तकरीबन चार बजे दुकान पर दो लोग ग्राहक बन कर आये और टायर का भाव पूछने लगे। इसी बीच एक तीसरा व्यक्ति चद्दर बेचने आ गया।

चद्दर वाले से टायर के खरीददार ने पन्द्रह हजार में चद्दर लेने का सौदा तय किया। चदृदर वाले ने इलियास से पैसा मांगा। मो0 इलियास बहत्तर हजार रूपये की गड्डी निकाल कर पैसा देने लगे।

इसी बीच दोनों ने आपस में झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा में बीच बचाव करते समय तीनों चालाकी के साथ दुकान से नोटों की गडृडी लेकर फरार हो गये।

बताया जाता है कि इन लोगों ने अपनी बाइक दुकान से कुछ दूर पर खड़ी कर रखी थी। तीनों उसी से फरार हुए। उनकी फरारी के बाद मालिक को पूरा घटना क्रम समझ में आया।

दुकान स्वामी मो0 इलियास ने स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply