शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने असहायों व गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार के मथुरा नगर वार्ड में रविवार को कंबल वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वार्ड के 315 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। वार्ड के हरिराम, बीपत, नंदलाल, नाजिमा खातून, गुलाबी, शुशीला देवी, निर्मला, सविता आदि में कंबल वितरण शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और सभासद मयंक पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए असहायो, गरीबों व जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में कंबल से कुछ राहत जरूर मिलेगा। शिविर में कंबल पाकर लोग काफी खुशी महसूस कर रहे थे।
इस अवसर पररामेश्वर पाण्डेय, राम उजागिर पाण्डेय, श्रीधर पाण्डेय, मजीबुल्लाह उर्फ मुजीब, सौरभ पाण्डेय, लेखपाल रमेश, राम सेवक गुप्ता, राम नवल पाण्डेय, लेखपाल अमित पाण्डेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी, बदरी पांडेय, मोचन, शशि भूषण दूबे, हरिशंकर सिंह आदि रहे।