मुम्बई से फरार रेप का आरोपी युवक को एसटीएफ ने दबोचा, मुम्बई ले गई

January 6, 2025 12:26 PM0 commentsViews: 589
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। मुबई में एक किशोरी से दुष्कर्म के बाद वहां से फरार हो गये आरोपी युवक को गोरखपुर एसटीएफ ने दबोच लिया है। एसटीएफ के साथ मुम्बई पुलिस भी थी। गिरफ्तार युवक जिले के कपिलवस्तु कोतवाली के मरवटिया कुर्मी गांव का रहने वाली था। उसका नाम संदीप कुमार बताया जाता है। संदीप को शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद मुम्बई पुलिस अपने साथ ले गई है।वहीं पर उसके ट्रायल की कार्रवाई की जाएगी

जानकारी के अनुसार कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के मरवटिया कुर्मी गांव निवासी संदीप कुमार पर वर्ष 2024 में थाना मानपाड़ा डोंबिवली, जिला थाणे, महाराष्ट्र में किशोरी से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। संदीप डोम्बिवली में काम करता था। आरोप है कि तीन महीना पूर्व उसने वहीं की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरोपी संदीप फरार हो गया था। डोम्बिवली पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही थी।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था। एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह और मानपाड़ा डोम्बिवली के पीएसआई गणेश भावड द्वारा अभियुक्त की बारे में सूचना संकलित की जा रही थी। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी संदीप कुमार अपने गांव मरवटिया कुर्मी में मौजूद हैं, यदि शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।

इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। विस्तृत पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डोंबिवली, जिला थाणे पुलिस द्वारा की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कपिलवस्तु, में दाखिल किया गया। ट्रॉजिट रिमाण्ड एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डोंबिवली, पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

 

Leave a Reply