नगर पंचायत कपिलवस्तु के 27 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित हुआ स्वास्थ्य उपकरण
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को नगर पंचायत कपिलवस्तु के 27 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक एक सेट स्वास्थ्य उपकरण वितरित किया गया। इससे अब नगर पंचायत की जनता व बच्चों को लम्बाई वजन, स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जानकारी बराबर मिलती रहेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ़ चुन्न भाई व सभासद राजकुमार चौधरी, अमरजीत, अब्दुल अली, रामबेलास यादव, कमरुद्दीन, विपिन रावत, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, दिलीप कन्नौजिया आदि की मौजूदगी में नगर पंचायत क्षेत्र की सभी 27 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वयस्क वजन मशीन, इन्फेंटोमीटर, स्टीडियो मीटर, शिशु वजन मशीन आदि स्वास्थ्य उपकरणों का प्रति केन्द्र एक एक सेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर सीडीपिओ बर्डपुर के अलावा वरिष्ठ लिपिक सूरज प्रताप सिंह, साधना वर्मा, कुंवर सूर्य प्रताप सिंह, आकाश यादव, अखिलेश यादव, अशोक आदि नगर पंचायत कपिलवस्तु के कर्मचारी उपस्थित रहें।