जेल अधीक्षक ने हेड वार्डर में पदोन्नत कर लगाया कन्धे पर स्टार
सरताज आलम
सिद्वार्थनगर। मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश के आदेश अनुपालन में गुरुवार को पदोन्नत हेड वार्डरों के लिए जेल अधीक्षक सचिन वर्मा द्वारा जिला कारागार सिद्धार्थनगर में पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने जेल वार्डर से हेड वार्डर में पदोन्नत कृष्ण कुमार मणि त्रिपाठी को कन्धे पर स्टार लगाकर एवं पी कैप पहनाकर पदोन्नत प्रदान करते हुए मिष्ठान्न खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी कारापाल मुकेश प्रकाश, उप कारापाल अजीत कुमार, मुख्य चीफ श्याम बिहारी, प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहें।