बाइक की टक्कर में दो युवाओं की दर्दनाक मौत, दो साथी मौत के कगार पर

January 12, 2025 12:13 PM0 commentsViews: 584
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़-ढेबरुआ मार्ग में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक चला रहे दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि दोनों के साथी गंभीर रूप से घयल होकर जिंदगी मौत के बीच झूल रहे है। शुक्रवार को परसा रेल फटक पर हुई दुघर्टना के बाद मृतक परिवारों में मातम छाया हुआ है, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि घायलों के परिजन उनकी जिंदगी के लिए दुआएं मांग रहे हैं। मृत्कों में 20 वर्षीय वसीम पुत्र हकीम और 25 वर्षीय रियाज पुत्र हुसैन हैं।

खबर के मुताबिक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के बीस वर्षीय वसीम व उसकी हमउम्र साथी अंकित चौधरी शुक्रवार की रात लगभग ८ बजे किसी काम से एक बाइक से पड़ोस के रेलवे स्टेशन परसा जा रहे थे। दूसरी तरफ ढेबरुआ की तरफ से 25 वर्षीय रियाज अपनी बाइक पर साथी सूरज पुत्र अभिषेक को बिठा कर सीमा से लगे नेपाल के सोठौली (जिला कपिलवस्तु) जा रहे थे। वह वही के निवासी थे। प्रत्यक्षदिर्शियों क अनुसार दो अपनी अपनी बाइक से अभी रेलेवे क्रासिंग परसा पर पहुंचे ही थे कि दोनों की बाइक आमने सामने से टकरा गई और चारों सवार सड़क पर रि कर खून स नहा गये।

बताया जाता है कि घटना के समय रास्ते से गुजर रहे लोगों ने  तत्काल फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया और चारों घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया, जहां उाक्टरों ने धनौा के वसी और नेपाल क रियाज को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज और अंकित की हालत चिंताजनक देख कर उन्हें मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। बता दें कि मृतक वसीम की अभी शादी नहीं हुई थी, जबकि रिज के दो बच्चे भी है। उसकी पत्नी की चीखों से मोहल्ले वालों का कलेजा फटा जा रहा है।

बताया जाता है कि मृतक वसीम जहां घर रह कर खेती बाड़ी की देखभाल करता था वहीं नेपाल निवासी रियाज बढ़नी बार्डर पर वाहनों को पार कराने के लिए भंसार आदि बनवाने का काम करता था। इस हादसे में दो मौतों की खबर पाकर दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि घायलों का परिवार उन्हें बचाने के लिए दुआओं का सहारा ले कर डाक्टरों से रो रो कर उनकी जिंदगी बचाने की भीख मांग रहा है। शोहरतगढ़ के थानाध्यक्ष  बिंदेश्वरी मणि ि़पाठी का कहना है कि दोनों की लाशों को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply