कछार के पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाना पुनीत कार्य़- विधायक ध्रुव त्रिपाठी
अग्रणी शिक्षा संस्थान बनाने का प्रयास करेंगे- आनंद कुमार अग्रहरि प्रबंधक
नज़ीर मलिक
सिद्धार्थनगर। सीमा क्षेत्र से सटा सिद्धार्थनगर जनपद आकांक्षी जनपद की श्रेणी मे है। इसका मतलब है कि यहाँ शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत काम करने की आवश्यकता है। इस जिले के अत्यंत पिछड़े क्षेत्र उसकी विकास खंड में उच्चस्तर का विद्यालय स्थापित करना एक पुनीत कार्य है। इससे इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति और तेजी से प्रज्जवलित होगी।
उक्त विचार शिक्षक विधायक ध्रव कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया। वह सोमवार को पकड़ी चौराहा के निकट दुमदुमवा ग्राम में नवस्थापित लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अबसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी बुद्धिहीन व्यक्ति को भी विवेकवान बनाती है। इसलिए विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक आनंद कुमार अगहरि द्धारा उठाया गया कदम निश्चित ही प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में विधायक त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल आधार है। उसका ब्लाक का कछारी इलाका शिक्षा की दृष्टि से आज भी पिछड़ा हुआ है। शैक्षणिक रूप से इस अंधेरे क्षेत्र में विद्या का दी जगाने वाली स्कूल की टीम निश्चित ही बधाई की पात्र है। भाई आनंद की तरह अन्य लोगों को भी इस क्षे़त्र में आगे आना चााहिए। वे ऐसे कार्यों में शिक्षक विधायक की हैसियत से हर संभव मदद करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनन्द कुमार अग्रहरि ने कहा कि आज शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारम्भ किया है. मेरा प्रयास रहेगा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र अग्रणी संस्थान के रूप मे शिक्षा के क्षेत्र मे काम करेगा। विद्यालय के संयोजक प्रदीप ठकुराई ने बताया इस क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर हो रहे बाजारीकरण से बचाना मुख्य लक्ष्य है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने लक्ष्मी मेमोरियल विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का उद्घटन परम्परागत रीति से किया। उन्होंने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर शिलापट्ट का अनावरण व मां सरस्स्वती का नमन भी किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभात शुक्ल, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सपा नेता जमील सिद्दीकी, कैलाश द्विवेदी, संजय अग्रहरि, नवनीत पांडे, अनीसुर्रहमान, सोनू खान, ओम पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। का समापन आमप्रकाश अग्रहरि जी के संरक्षकत्व में हुआ।
बता दें कि मुख्यालय के स्वर्ण व्यवसायी “अभिषेक ज्वैलर्स“ परिवार के सदस्य आनंद अग्रहरि ने कछार क्षेत्र में एक शानदार स्कूल की स्थापना की है जिसमें सारी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। यह पब्लिक स्कूल भविष्य में उच्च शिक्षा के स्तर तक ले जाने का है। इसके लिए प्रबंधक आनंद अग्रहरि ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है।