छः किलो चांदी व विदेशी मक्के के साथ तीन व्यक्ति दबोचे गये, एसयूवी कार भी कस्टम के हवाले
ओजैर खान/आदित्य अगहरि
सिद्धार्थनगर। एसएसबी 50वीं वाहिनी ने बढ़नी बॉर्डर पर मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन कथित तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इनमें दो को 5 किलो 750 ग्राम चांदी के साथ तथा एक को 25 बोरा विदेशी मक्के के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये तीनों व्यक्ति बढ़नी के निवासी बतााये गये हैं।
तस्करी की पहली घटना में एसएसबी 50वीं सशस्त्र सीमा बल, तथा बढ़नी कस्टम की टीम ने तुलसीपुर रोड पर एक महिंद्रा एसयूवी गाड़ी कार को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे रखी 5 किलो 750 ग्राम चांदी बरामद हुई। चांदी एक बैग में रखी हुई थी। सएसइी टीम ने तत्काल माल और मुलजिम को हिरासत में ले लिया।
कार में सवार दो लोगों की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप कुमार वर्मा तथा 42 वर्षीय हसीबुल्लाह निवासी, नगर पंचायत बढ़नी (डिहवा) के रूप में हुई। एसएसबी ने प्रदीप कुमार वर्मा से चांदी से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन उन्होंने बताया कि उनके पास कोई कागजात नहीं हैं। इसके बाद एसएसबी और कस्टम टीम ने चांदी, दोनों अभियुक्तों और चार एसयूवी कार को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम बढ़नी को सौंप दिया।
इस बरामदगी में एसएसबी 50वीं वाहिनी के सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, सहायक उप निरीक्षक शंभू राम, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी गिरधारी, समशेर सिंह, अविनाश, हरि राम गुज्जर, बढ़नी कस्टम इंस्पेक्टर जितेंद्र पांडे और संतोष कुमार शामिल रहे।
दूसरी घटना
दूसरी घटना में बताते हैं कि मंगलवासर को ही एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने चार पहिया वाहन पर लदी 25 बोरी विदेशी मक्का के साथ एक अभियुक्त को बढ़नी से इटवा मार्ग पर दबोच लिया। अग्रिम कार्यवाही हेतु बरामद माल समेत अभियुक्त को कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भगवान दास पुत्र दामोदर, उम्र 46 वर्ष, निवासी नगर पंचायत बढ़नी) के रूप में हुई है। अग्रिम कार्यवाही हेतु वाहन पर बरामद विदेशी मक्का समेत गिरफ्तार अभियुक्त को बढ़नी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
इस बरामदगी में एसएसबी सब इंस्पेक्टर महेश सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार और अमर पाल शामिल रहे।एसएसबी जवानों ने बताया कि 50वीं वाहिनी डी कम्पनी बढ़नी के सहायक कमांडेंट उमेश जाधव के निर्देशन में लगातार बॉर्डर पर तस्करी सहित अन्य गतिविधियों पर लगाम की कोशिश की जा रही है।